शिवसेना की डिस्पोजेबल पेपर कप पर प्रतिबंध की मांग
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
जम्मू 05 फरवरी (हि.स.)। शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने कैंसर जैसी घातक बिमारियों के अशंका के मद्देनजर डिस्पोजेबल पेपर कप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में बुधवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कि डिस्पोजेबल पेपर कप में चाय व अन्य गर्म पेय पदार्थ के सेवन का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। आज रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट से लेकर अस्पतालों ने अन्य स्थलों पर चाय, काफी आदि गर्म पेय पदार्थों को कागज के बने डिस्पोजेबल कपों में परोसी जाती है ।
साहनी ने कहा कि हालही में हुए एक अध्ययन के अनुसार इन कपों को बनाने के लिए आमतौर पर हाइड्रोफोबिक फिल्म की एक परत चढ़ाई जाती है जो मुख्तय प्लास्टिक की बनी होती है। यह प्लास्टिक इन पेय पदार्थों से हमारे शरीर में पहुंच कैंसर जैसी घातक बीमारियों का कारण बनता है ।
साहनी ने कहा कि हालही में एम्स जम्मू में कैंसर के मरीजों के लिए विशेष उपचार शुरू किया गया। मगर यहां भी जो कि कैंटीन व अन्य आउटलेट्स में चाय व अन्य गर्म पेय पदार्थों को कागज के बने डिस्पोजेबल कपों में बेचना व सर्व करना प्रतिबंध नहीं है। साहनी ने जम्मू.कश्मीर प्रशासन व संबंधित विभागों से यूज़ एंड थ्रो कागज के कपों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी करने की मांग की है। इसके साथ ही चाय के शौकीन से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मिट्टी के कुल्हड़, शीशे व स्टील के गिलासों के इस्तेमाल की सलाह दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी