भारतीय सेना व आकाश एजुकेशनल के बीच हुआ शैक्षिक अनुबंध

देहरादून, 13 अक्टूबर (हि.स.)। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने भारतीय सेना के साथ एक समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य सेना के सेवारत, सेवानिवृत्त, वीरता पुरस्कार विजेता, दिव्यांग कर्मियों व शहीद जवानों के परिवारों को शैक्षणिक सहयोग और कल्याणकारी लाभ प्रदान करना है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने आज देहरादून राजपुर रोड स्थित इस्टीट्यूट में मीडिया से बातचीत की। कर्नल पीआर कथूरिया ने शिक्षा के माध्यम से सेना समुदाय को सशक्त बनाने में इस साझेदारी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की ओर से सहायक एडजुटेंट जनरल, सेरेमोनियल एंड वेलफेयर 3 व 4, और आकाश संस्था की ओर से दिल्ली-एनसीआर के मुख्य शैक्षणिक व व्यवसाय प्रमुख डॉ. यशपाल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

एमओयू के तहत एईएसएल देशभर में अपने सभी केंद्रों पर सेना से जुड़े विद्यार्थियों को विशेष रियायतें और छात्रवृत्तियां उपलब्ध कराएगा। इसके वीरता पुरस्कार विजेताओं और 20 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग कर्मियों के लिए 100 प्रतिशत ट्यूशन फीस माफ होगी। सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए 20 प्रतिशत ट्यूशन फीस में छूट, अन्य छात्रवृत्तियों की कटौती के बाद लागू होगी। आकाश संस्था के प्रबंध निदेशक व मुख्य शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर गरीसा रेड्डी ने कहा कि शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की सबसे मजबूत नींव है।

भारतीय सेना के साथ यह साझेदारी हमारे वीर जवानों के योगदान का सम्मान है। उनके परिवारों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उचित मार्गदर्शन देकर हम उन्हें सशक्त बनाना चाहते हैं। छात्रवृत्ति, काउंसलिंग और मार्गदर्शन के माध्यम से हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे नायकों के बच्चे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सफलता की नई ऊँचाइयां छू सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर