सहायक वन संरक्षण लौगिंग अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 24 से 28 नवंबर तक

हरिद्वार, 21 नवंबर (हि. स.)। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में

सहायक वन संरक्षण लौगिंग अधिकारी व वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा 2025 हरिद्वार नगर में परीक्षा भवन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार केंद्र पर 24 से 28 नवंबर तक आयोजित की जायेगी।

नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार कुश्म चौहान ने अवगत कराया कि प्रतिदिन दो सत्रों में प्रथम सत्र प्रातः 9:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक व द्वितीय सत्र अपराह्न 2:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा को नकल विहीन, बाधारहित, सुव्यवस्थित, निर्विघ्न व शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा 63 लागू की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर