ब्रुसेल्स में भारतीय दूतावास ने भारतीय समुद्री भोजन और वाइन टेस्टिंग कार्यक्रम के दूसरे संस्करण की मेजबानी की

नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। ब्रसेल्स में भारतीय दूतावास ने भारतीय समुद्री भोजन और वाइन टेस्टिंग कार्यक्रम के दूसरे संस्करण की मेजबानी की। कार्यक्रम में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए), नई दिल्ली और समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए), कोच्चि के सहयोग से भारत की बेहतरीन पाक कला का प्रदर्शन किया गया।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि 20 नवंबर को ब्रसेल्स में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भारत के प्रीमियम समुद्री भोजन और इसके जीवंत और बढ़ते वाइन उद्योग के बेहतरीन संयोजन का जश्न मनाते हुए 120 से अधिक प्रतिष्ठित मेहमानों को एक यादगार अनुभव प्रदान किया। इसमें व्यापारिक नेता, व्यापार निकाय, समुद्री खाद्य आयातक, सरकारी व्यापार एजेंसियां ​​और राजनयिक समुदाय के सदस्य शामिल थे।

मंत्रालय के मुताबिक बेल्जियम, लक्जमबर्ग और यूरोपीय संघ (ईयू) में भारत के राजदूत सौरभ कुमार ने इस मौके पर सांस्कृतिक तथा व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने में इस कार्यक्रम के महत्व के बारे में जानकारी दी। मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के सचिव सुनील बर्थवाल ने भारत के गतिशील व्यापार परिदृश्य और यूरोपीय संघ के साथ विशेष रूप से समुद्री भोजन और वाइन के क्षेत्रों में बढ़ती साझेदारी के बारे में बताया। उन्होंने उपस्थित लोगों को भारत के अनूठे स्वादों का स्वाद लेने के लिए आमंत्रित किया, जो देश के संपन्न खाद्य और पेय उद्योग के समर्पण, नवाचार और विरासत को दर्शाता है।

उल्‍लेखनीय है कि वित्‍त वर्ष 2023-2024 में भारत का कुल निर्यात 433.09 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जिसमें कृषि वस्तुओं का योगदान 33.24 अरब डॉलर (कुल निर्यात का 8 फीसदी) और समुद्री निर्यात का योगदान 7.36 अरब डॉलर (कृषि निर्यात का 22 फीसदी) रहा। पिछले दशक में भारत का समुद्री खाद्य निर्यात दोगुना होकर 7.3 अरब डॉलर हो गया है, जो 17.81 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर