भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर रखे गए जूते, कांग्रेस नेताओं ने दूध से नहलाया

शास्त्री जी प्रतिमा को दूध से नहलाते हुए कांग्रेस नेता

- कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोपिताें के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी

भोपाल, 02 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को अपमान करने का मामला सामने आया है। यहां कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार (मिंटो हॉल) के पास स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर किसी शरारती तत्वों ने जूते रख दिए। जूते मूर्ति के दोनों कंधों पर रखे गए थे।इसके विराेध में कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए श्यामला हिल्स थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करवाई।

शनिवार की शाम इस घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता घटनास्थल पर जमा हो गए। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और शास्त्री जी की प्रतिमा को दूध से नहलाया। कांग्रेस नेताओं ने घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि जिसने पाकिस्तान को धूल चटाई, जिसने जय जवान-जय किसान का नारा दिया, आज उनकी मूर्ति पर जूतों की माला पहनाई गई। यह बहुत ही शर्मनाक है। प्रशासन और सरकार सो रही है। धिक्कार है।

भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा लगी हुई है। शनिवार को प्रतिमा के दोनों कंधों पर जूते रखे हुए थे। इसकी जानकारी लगते ही कांग्रेस के प्रदेश सचिव अब्दुल नफीस, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकित दुबे, गौरव अवस्थी, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत यादव और पार्षदों के साथ मौके पर पहुंचे। सबसे पहले उन्हाेंने शास्त्री जी की प्रतिमा पर रखे जूतों को हटाया। इसके बाद पानी और दूध से इसकी सफाई की। कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम यहां से निकल रहे थे, तभी हमारी नजर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पड़ी। इससे दिल आहत है। शास्त्री जी किसी एक के नहीं, पूरे देश के हैं। उनका सम्मान करना, उनके सम्मान की मर्यादा बनाए रखना, इस देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। कमिश्नर कार्यालय के सामने उनकी मूर्ति पर कैसे कोई जूते रख गया, यह शर्म की बात है। हम मांग करते हैं कि सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग निकलवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

थाने पहुंचे कांग्रेसी, आरोपिताें के खिलाफ कार्रवाई की मांग-

घटना की सूचना देने के एक घंटे बाद भी जब अधिकारी माैके पर नहीं पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए श्यामला हिल्स थाने पहुंच गए और एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सोची समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है।

इस मामले अरेरा हिल्स थाना प्रभारी मनोज पटवा ने कहा कि जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज कैमरे खंगाले जा रहे हैं। शरारती या शराबी तत्वों के द्वारा कृत्य किए जाने की आशंका है। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। जल्द ही आरोपिताें की गिरफ्तारी की जाएगी।

इस मामले को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखना घोर निंदनीय और अपमानजनक है। मेरी सरकार से मांग है कि दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

   

सम्बंधित खबर