भारतीय नौसेना ने हुगली नदी में डूबती हुई एक महिला को बचाया
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
कोलकाता, 08 अगस्त (हि.स.)। महानगर कोलकाता के नौसेना प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में सागर प्रहरी बल (कोलकाता) फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट के दल हुगली नदी में गश्त के दौरान शुक्रवार देर रात एक महिला को हुगली नदी में डूबने से बचाया।
गश्ती दल के जवानों ने देखा कि महिला पानी में छटपटा रही थी और तेज़ बहाव उसे और दूर ले जा रहा था। जवानों ने घने अंधेरे में महिला की ओर रुख किया और उसे पानी से निकल कर जहाज पर ले आए। डरी हुई महिला को शांत करने के बाद, दल उसे सुरक्षित किनारे पर ले गया और नदी यातायात पुलिस को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



