
सिलीगुड़ी, 18 जून (हि. स.)। बदमाशों की हिंसा के विरोध में सिलीगुड़ी संलग्न ईस्टर्न बाईपास इलाके का माहौल बुधवार को गरमा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इलाके में बंद का आह्वान किया है। ईस्टर्न बाईपास के वीआईपी मोड़ इलाके में सुबह से ही दुकानें बंद रखी गई। स्थानीय लोगों ने सुबह 10 बजे से ही सड़क जाम करना शुरू कर दिया था जिससे दोपहर तक सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता सड़क जाम करने वालों का समर्थन करते नजर आए। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों से बातचीत की। घटना की सूचना पर भक्तिनगर थाने की विशाल पुलिस मौके पर पहुंची।
इस दौरान
मेयर गौतम देव ने कहा कि इलाके में किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर एक स्थानीय व्यवसायी और उसके परिवार पर हमला कर दिया था। व्यवसायी को परिवार को आग्नेयास्त्रों से धमकाया भी गया था। आरोप है कि बदमाशों का यह गिरोह काफी समय से इलाके में उत्पात मचा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार