भारत की स्थिति बांग्लादेश जैसी होने जा रही है : देवकीनन्दन ठाकुर
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

कानपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। भारत की स्थिति अब बांग्लादेश वाली होने जा रही है। अब भारत की स्थिति बांग्लादेश से बंगाल तक पहुंच गई है। वही स्थिति है, वही परिस्थिति है, वही माहौल बना हुआ है। हम सबको यह बात सोचनी होगी कि कब तक हम लोग भागते रहेंगे और कब तक अपने धर्म को दांव पर लगाएंगे। यह बातें बुधवार को सुप्रसिद्ध कथावाचक देवकीनन्दन ठाकुर महाराज ने कही।
लाजपत नगर स्थित विश्व शांति सेवा समिति के दफ्तर का उद्घाटन करने पहुंचे सुप्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन महाराज ने विपक्षी पार्टियों को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कब तक हमको मारा जाएगा? भागना किसी समस्या का अन्त नहीं हमें भी जवाब देना होगा। मैं ममता, अखिलेश, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से निवेदन करना चाहता हूं, कि हिंदू नहीं बचेगा तो देश नहीं बचेगा। ऐसे में क्या आप नेता बन पाएंगे। हम सब को मिलकर देश और हिंदू को सुरक्षित करना होगा। आप सभी नेताओं को अपनी पार्टी और विचारों से ऊपर उठकर सोचना होगा।
बंगाल में अत्याचार हो रहा है। सबसे ज्यादा दलित महिलाओं पर हो रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे छुटवईया नेताओं के बारे में मैं बयान नहीं दूंगा। उनकी सोच है, पहले अपना घर खुदवा लें फिर वहां कहीं कुछ निकल जाएगा तो हम वहां भी मंदिर बनवा देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप