इंडिगो की फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद होने के कारण कोलकाता लौटी, एयर इंडिया विमान हादसे से मचा हड़कंप
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

कोलकाता, 12 जून (हि. स.)। कोलकाता से अहमदाबाद जा रही इंडिगो की एक विमान को गुरुवार को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा, क्योंकि अहमदाबाद एयरपोर्ट को एक बड़े विमान हादसे के चलते बंद कर दिया गया। यह जानकारी एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के एक प्रवक्ता ने दी।
इंडिगो की उड़ान 6E-318, जो दोपहर 1:49 बजे कोलकाता से रवाना हुई थी, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस लौट आई। विमान कोलकाता एयरपोर्ट के स्टैंड नंबर 53 से रवाना हुआ था और उसमें 179 यात्री सवार थे। एएआई के मुताबिक, विमान दोपहर 2:52 बजे कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षित लौट आया।
विमान को वापस लौटाने का कारण अहमदाबाद एयरपोर्ट का अस्थायी रूप से बंद होना था, जो कि एयर इंडिया की एक फ्लाइट के हादसे के बाद किया गया।
एयर इंडिया के अनुसार, लंदन जा रही बोइंग 787-8 विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस विमान में कुल 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे।
हादसे के बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ानों को रोका गया है और कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।
एयरपोर्ट और एयरलाइंस से जुड़ी टीमें स्थिति की निगरानी कर रही हैं और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर