इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर भाजपा सरकार ने किया महापाप: खाचरियावास
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना का नाम बदलकर महापाप किया है। वैसे तो जब से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है, जब से शहरी रोजगार गारंटी योजना में किसी भी एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। कुछ योजना भाजपा सरकार पहले बंद कर चुकी है जब शहरों में भाजपा सरकार ने रोजगार देना ही बंद कर दिया तो उसके बाद अब शहरी रोजगार गारंटी योजना का नाम इंदिरा गांधी से बदलकर मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना करने का कोई औचित्य नजर नहीं आता।
खाचरियावास ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी जिनकी उनके घर में हत्या हो गई थी । वह देश के ऊपर बलिदान हो गई। पाकिस्तान के दो टुकड़े करके जिस आयरन लेडी इंदिरा गांधी का लोहा पूरी दुनिया मानती थी । उसने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश बना दिया और पूरे देश में उन्हें देश की मजबूती और विकास के लिए जाना जाता है। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार उपचुनाव की जीत के घमंड में है। आने वाले समय में यह जमाना भी बदल जाएगा । जो लोग उपचुनाव के घमंड में है लोग उनको सबक सिखाएंगे । कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में की हार से सबक लेकर आगे बढ़ेगी, लेकिन भाजपा जो जुल्म कर रही है उसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश