इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में धमकी देने वालों पर कार्रवाई की मांग, चिकित्सक पर लापरवाही के कारण मौत का आरोप
- Admin Admin
- Oct 10, 2025
नवादा, 10 अक्टूबर (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नवादा शाखा की बैठक शुक्रवार को आईएमए हॉल में डॉ नरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम संपन्न हुई ।
जिसमें सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर अकबरपुर थाने के जलालपुर गांव के टुनटुन यादव द्वारा अपनी मां की मौत के लिए डॉक्टर पीएस चौधरी को जिम्मेदार बताते हुए बुरे अंजाम की धमकी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई गई।
जलालपुर गांव के टुनटुन यादव ने अपने मां का ऑपरेशन डॉक्टर पी एस चौधरी के क्लीनिक में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड पर कराया था ।उनका आरोप है कि दलालों के चक्कर में वे उस अस्पताल में चले गए । जहां चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उनकी मां की मौत हो गई । उन्होंने कहा कि अगर चिकित्सक सही देख रहे करते तो शायद उनकी मां की मौत नहीं होती ।
टुनटुन यादव ने चिकित्सक को भला बुरा कहते हुए इस नर्सिंग होम में रोगियों को नहीं जाने का भी प्रचार किया गया । जिसे गैर कानूनी मानते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने बैठक कर जिला प्रशासन से अफवाह फैलाने वाले टुनटुन यादव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। चिकित्सकों का कहना है कि संभव है डॉक्टर पीएस चौधरी के विरोध कुछ अनहोनी की घटना भी घट जाए ।
अगर कार्रवाई नहीं की गई तो इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर शम्बूक ने कहा कि जिलाधिकारी को लिखित आवेदन दे दिया गया है । अगर कार्रवाई नहीं होगी तो चिकित्सक आम हड़ताल पर ही विचार कर सकते हैं। चिकित्सकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर गलत दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश कुमार ने कहा कि वह चिकित्सकों के मांगों का समर्थन करते हैं ।
उन्होंने चिकित्सकों की सुरक्षा की भी मांग की है। इस अवसर पर डॉक्टर कुणाल कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंगलम, डॉक्टर प्रहलाद कुमार आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन



