इंडो-नेपाल सीमा सड़क का जल्द हो निर्माण: प्रदीप कुमार सिंह

फारबिसगंज/अररिया, 11 फ़रवरी (हि.स.)।अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने लोकसभा में सरकार से भारत-नेपाल सीमा सड़क के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आग्रह किया। सांसद ने इस सड़क को सामरिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से भारत व नेपाल दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण बताते हुए कई सालों रुकी इंडो नेपाल सीमा सड़क के निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की।

सांसद ने कहा कि बिहार में यह सड़क पश्चिमी चंपारण से चलकर सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल होते हुए अररिया के सिकटी होकर किशनगंज गलगलिया तक जाती है, केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से करीब 552 किमी इस सड़क का निर्माण कार्य 2013 में शुरू हुआ, जिसे 2016 तक दो चरणों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन अब तक सिर्फ 177 किमी सड़क का निर्माण हो पाया है।

अररिया सहित करीब 374 किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं है, जो अतिचिंतनीय है, इस सड़क के निर्माण हो जाने से कई दशकों से उपेक्षित बार्डर लाइन के आस-पास बसे गांव में सामाजिक व आर्थिक विकास की शुरुआत के साथ सीमापार से होने वाली तस्करी पर भी लगाम सुनिश्चित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर