सरकारी अस्पतालों में कुव्यवस्था बर्दाश्त नहीं : सिविल सर्जन
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

नवादा, 17 अप्रैल (हि.स.)।नवादा के नव पदस्थापित सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार चौधरी गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर अपना योगदान दिया .।उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की अपेक्षा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने की बात कही।
नवादा सदर अस्पताल में डॉ. विनोद कुमार चौधरी पहुंचे तो अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. प्रभाकर सिंह ने उनका स्वागत किया और जिले के सभी अस्पतालों की जानकारी दी। सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधक कुमार आदित्य के साथ पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, सीटी स्कैन और सर्जिकल वार्ड का दौरा किया। भर्ती मरीजों से उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
डीपीएम अमित कुमार के कार्यालय में हुई बैठक में अस्पताल की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर डॉ. बीबी सिंह, डॉ. सुशील शंकर मंगलम, डॉ. शंभू कुमार, डॉ. महेश कुमार और डॉ. नीलम कुमारी सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे। डॉ. चौधरी ने स्पष्ट किया कि अस्पताल में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों की बेहतर देखभाल के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को सुचारू रखने का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन