इंदौर: चाइनीज मांझे से छात्र की गर्दन कटी, मौत, दोस्त भी हुए घायल
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
इंदौर, 30 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चायनीज मांझे ने एक मासूम की जान ले ली। तेजाजी नगर बायपास पर रविवार को चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के कारण 16 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। वह दाेस्ताें के साथ तारामंडल से लाैट रहा था। घटना के बाद घायल छात्र को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान ओमेक्स सिटी निवासी 16 वर्षीय गुलशन पुत्र रामकिशन के रूप में हुई है। गुलशन मूलतः ठीकरी अशोक नगर का रहने वाला था। पिता रामकिशन मजदूरी करते हैं। वह अपने भाई अरुण और दोस्त विशाल व कृष्णा के साथ बाइक से घर लौट रहा था। सभी रविवार सुबह रालामंडल घूमने गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में अचानक पतंग का मांझा बाइक की दिशा में आ गया और गुलशन की गर्दन पर फंस गया। इससे उसे गहरा कट लगा। गुलशन के साथ बाइक पर बैठे अरुण, विशाल और कृष्णा ने भी डोर पकड़ने की कोशिश की। इससे उनके भी हाथों में चोट आई। हालांकि, गुलशन की चोट गंभीर थी। अत्यधिक खून बहने के कारण उसने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। गुलशन के परिवार में माता और भाई अरुण हैं। गुलशन 8वीं कक्षा का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की मदद के लिए छोटा-मोटा काम भी करता था।
गौरतलब है कि इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने हाल ही में 25 नवंबर को चाइनीज मांझे की खरीद-फरोख्त और भंडारण पर प्रतिबंध लगाया था। प्रशासन ने स्पष्ट किया था कि यह मांझा इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी जानलेवा है। इसके बावजूद शहर में इसका इस्तेमाल जारी है, जिसका नतीजा इस दुखद घटना के रूप में सामने आया है। प्रशासन ने आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे



