इंटरनेशनल इनरव्हील टीम ने मस्ती की पाठशाला के बच्चों के साथ मनायी लोहड़ी
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। इंटरनेशनल इनरव्हील टीम ने इमैक समिति द्वारा चंडी घाट स्थित नमामि गंगे घाट पर गरीब बच्चों के लिए संचालित मस्ती की पाठशाला में बच्चों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया। इस दौरान इनरव्हील टीम की अध्यक्षा रूचिता सक्सेना के नेतृत्व में बच्चों के साथ केट काटा गया और उपहार स्वरूप बच्चों को चित्रकारी के लिए रंग, पेंसिंल, स्टेशनरी, भोजन सामग्री आदि वितरित की गयी। बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
रुचिता सक्सेना ने इमैक समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए समिति का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इमैक समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी देने के लिए घाट पर आए हुए इनर व्हील टीम के अतिथि सदस्यों का स्वागत किया। समिति की सचिव डा.मौसमी गोयल ने इमैक समिति की ओर से सबका आभार व्यक्त किया। कार्यकम का संचालन आयुष डंगवाल ने किया।
इस अवसर पर सह सचिव आशा चौधरी, उपाध्यक्ष हेमा भंडारी, कोर सदस्या सुनीता झा, रेखा, राखी आदि के साथ इनरव्हील की महिला सदस्य मंजू वत्स, प्रियंका पाण्डेय, नीति गर्ग, मोनिका मोदी, विभा गर्ग, मोनिका अरोरा, विनीता गोनियाल आदि मौजूद रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला