इंजीनियर हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

बाराबंकी, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले में हुए इंजीनियर हत्याकांड में विवेचना में लापरवाही बरतने के मामले में शहर कोतवाल को पुलिस अधीक्षक में गुरूवार काे लाइन हाजिर कर दिया।

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कोतवाल अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर उनकी जगह पर न्यायालय सुरक्षा प्रभारी रामकिशन राणा को नया शहर कोतवाल बनाया गया है, जो इंजीनियर हत्याकांड मामले की पूरी विवेचना करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बीती 30 मार्च को इंजीनियर सुमित ओझा बाइक से लखनऊ जाने के लिए निकले थे। केवाड़ी गांव के पास थार जीप से टकराने को लेकर कहासुनी

के बाद थार सवाराें ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की विवेचना में आरोपिताें की जांच में लापरवाही बरतने के मामला देख शहर काेतवाल अमित प्रताप सिंह काे लाइन हाजिर किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर