उत्तरकाशी, 12 अक्टूबर (हि.स.)। नौगांव सुनाया छानियों में यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर शनिवार काे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
शनिवार काे मोरी से नौगांव आ रही यूटिलिटी यूके-16 टीए-0488 सुनार छानी,नौगांव रोड के लगभग 15 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पर चौकी नौगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया। वाहन में चालक सहित 05 लोग सवार थे। दुर्घटना में 4 व्यक्तियों को हल्की चोटें आई है जबकि एक व्यक्ति को ज्यादा चोट लगी है। पुलिस और स्थानीय लोगों की ओर से सभी घायल व्यक्ति को 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल नौगांव में भर्ती कराया गया है।
घायलों में कृष्ण पुत्र जबर सिंह निवासी मोरी ( 36) चालक,वीरेंद्र पुत्र अमर सिंह निवासी मोरी ( 42), राजेश पुत्र बृहस्पति निवासी मोरी ( 45), राजकुमार पुत्र उज्जवल निवासी मोरी ( 50), मुकेश पुत्र जगनमोहन निवासी मोरी ( 28) है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल