इनर व्हील क्लब ने सामाजिक कार्य में बनाई अलग पहचान : अलकनंदा

कार्यक्रम में शामिल लोगकार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 19 नवंबर (हि.स.)। इनर व्हील क्लब रामगढ़ में सामाजिक कार्यों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि अनाथालय हो या विद्यालय, हर जगह जरूरतमंदों के साथ यह क्लब खड़ा रहा है। यह बातें मंगलवार को रामगढ़ पहुंची क्लब की डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन अलकनंदा बख्शी ने कही।

रामगढ़ में उनका क्लब के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। साथ ही उन्हें लेकर डिवाइन ओंकार मिशन में पहुंचे। यहां तीन दिन पहले क्लब के सदस्यों द्वारा 12 मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन कराया गया था। उनके बारे में चर्चा की गई। साथ ही वहां 12 अन्य मरीजों को कंबल और भोजन का पैकेट बाटें गए ।

स्वागत समारोह के दौरान हैप्पी स्कूल के कर्मियों के बीच दो सेविंग मशीन का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों के बीच स्टेशनरी किट का वितरण हुआ। इस मौके पर अलकनंदा बक्शी, क्लब की अध्यक्ष पिंकी पोद्दार, सचिव नवलजीत कौर, एडिटर प्रियंका जैन, जसमीत सोनी के द्वारा सामूहिक रूप से क्लब का बुलेटिन जारी किया गया। प्रियंका जैन ने बताया बुलेटिन में क्लब के द्वारा कार्य किए गए कार्य सराहनीय हैं।

इस मौके पर मनबीर कौर,नमिता श्रॉफ, जसविंदर होरा ,निधि अग्रवाल सुमन सोनी ,बलविंदर कौर, दीपा वाड्रा, पिंकी गांधी, ममता अग्रवाल, रंजू अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर