विद्यालय के सेफ्टी टैंक के गड्ढे में गिरी मासूम बच्ची की मौत
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
वाराणसी,04 जनवरी (हि.स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के सातों महुआ स्थित एक विद्यालय (आश्रम) के सेफ्टी टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में शनिवार को दो वर्षीय बच्ची गिर गई। जब तक बच्ची को गड्ढे से निकाला जाता उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सातो महुआ में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चलता हैं । विद्यालय में जनपद चंदौली के पाण्डेयपुर पचोखर निवासी संतोष पांडेय काम करते है।
संतोष अपने परिवार के साथ विद्यालय परिसर में ही रहते हैं। संतोष की बेटी निधि अभी ठीक से चल भी नही पाती थी। बच्ची खेलते—खेलते किसी तरह खुले सेफ्टी टैंक के पास पहुंच गई। बालसुलभ चंचलता में बच्ची अचानक फिसल कर गड्ढे में गिर गई। वहां मौजूद बच्चों ने देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर विद्यालय का एक कर्मचारी वहां पहुंचा और किसी तरह बच्ची को गड्ढे से बाहर निकाला। तब तक बच्ची के परिजन भी वहां पहुंच गए। परिजन बच्ची को लेकर आनन—फानन में निकट स्थित अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्ची का शव कब्जे में लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी