चार परीक्षा केन्द्रों पर गड़बड़ी, हटाये गये केंद्र व्यवस्थापक

-डीआईओएस के नेतृत्व में किया गया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

प्रयागराज, 10 मार्च (हि.स.)। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने साेमवार काे चार परीक्षा केन्द्रों में गड़बड़ी मिलने पर केन्द्र व्यवस्थापक को तुरंत हटाकर नये केंद्र व्यवस्थापकों को नियुक्त किया है।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज में प्रथम पाली में हाईस्कूल में चित्रकला, रंजन कला और काष्ठ, शिल्प आदि एवं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में भूगोल, भौतिक, कृषि और जंतु विज्ञान की परीक्षाएं आज हुई। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों की जांच के लिए चार दस्ते निकले थे। परीक्षा केंद्र एसपीएस इंटर कॉलेज वजीरपुर, कुंभौना पर अनियमितता पाई गई। यहां केंद्र व्यवस्थापक राजीव कुमार त्रिपाठी को हटाकर उनके स्थान पर सहायक अध्यापक पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज समाहन, उरूवा के सहायक अध्यापक संजय सिंह को नया केन्द्र व्यवस्थापक बनाया गया है।

रामलाल इंटर कॉलेज गुलचपा सैदाबाद में अनियमितता मिलने पर रणविजय सिंह को हटाकर उनके स्थान पर अरविंद कुमार केसरी सहायक अध्यापक पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज समहन को केन्द्र व्यवस्थापक बनाया गया है। सीताराम सिंह इंटर कॉलेज बाबूगंज फूलपुर का औचल निरीक्षण किया गया। यह विद्यालय फूलपुर तहसील का उप संकलन केंद्र बनाया गया है, इस विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर का परीक्षा सहित उप संकलन केंद्र से संबंधित कार्यों को संतोषजनक रूप से न किए जाने के कारण उन्हें केंद्र व्यवस्थापक के दायित्व से हटाते हुए उनके स्थान पर इस विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सुदीप कुमार शर्मा को नया केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है।

डीआईओएस ने बताया कि उक्त सभी केन्द्रों की परीक्षाएं राजकीय विद्यालयों से नियुक्त केंद्र व्यवस्थापक सम्पन्न कराएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान आज नकल रोकने के लिए चार दोस्तों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा में लगभग 92 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए थे। प्रथम पाली की परीक्षा 364 केन्द्रों पर तथा द्वितीय पाली में 156 केन्द्रों पर परीक्षा हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर