उधमपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और माल गोदाम का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Aug 04, 2025
जम्मू,, 4 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक, जम्मू मंडल, उचित सिंघल ने एमसीटीएम उधमपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था और माल गोदाम क्षेत्र का विस्तृत जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सिंघल ने हाल ही में शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के तहत कर्मचारियों को अद्यतन अभिलेखों के रखरखाव, पुराने रिकॉर्ड के निष्पादन और स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चल रहे स्वच्छता कार्यों में निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।
निरीक्षण के दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की भी समीक्षा की गई। वरिष्ठ अधिकारी ने शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने, परिसंपत्तियों के हस्तांतरण में गति लाने तथा समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
इसके अतिरिक्त, मंडल प्रबंधक ने स्टेशन अधीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक और मुख्य माल पर्यवेक्षक के साथ माल गोदाम के कार्यों की स्थिति और घाट की समीक्षा की, तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



