हिसार : सीवरेज सुचारू करने व ड्रेन पाइप समय पर साफ करने के निर्देश
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

जलभराव से प्रभावित होने वाले एरिया बारे धिकारियों को दिए खास निर्देशहिसार, 15 मार्च (हि.स.)। आने वाले दिनों में जब बारिश का दौर शुरू होगा, उस दौरान किसी भी इलाके में जलभराव नहीं होना चाहिए। इसके लिए संबंधित अधिकारी अभी से ही तैयारी में जुट जाएं। सीवरेज तथा बारिश के लिए बने ड्रेनेज क्लीन होने चाहिए। सीवरेज में किसी प्रकार की ब्लॉकेज न हो, इसके साथ ही एसटीपी में भी व्यवस्था ठीक हो। यह बात उपायुक्त अनीश यादव ने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो सभागार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान जिला के सभी एसडीएम भी उपस्थित थे। बैठक से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा राज्य सूखा, राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की 56वीं बैठक को संबोधित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्मियों के मद्देनजर पीने के पानी की व्यवस्था पुख्ता तरीके से कर ली जाएं, साथ ही जलभराव से निपटने के लिए भी जिला में पुख्ता तैयारी रखें। बैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उपायुक्त अनीश यादव तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी कनेक्ट हुए। उपायुक्त अनीश यादव ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष हिसार में इस बाबत की गई व्यवस्था का ब्यौरा भी दिया।हिसार के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों एरिया में जहां जहां जलभराव की दिक्कते हैं, उन्हें प्राथमिकता पर हल करें। बारिश के दिनों में किसी प्रकार के जलभराव की दिक्कत ना हो। इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग आपस में तालमेल के साथ काम करें। अगर किसी एरिया में सीवरेज ब्लॉक होने की दिक्कत हैं तो उस दिशा में भी व्यवस्था कर लें। इसके साथ ही उन्होंने निकासी संबंधित विभाग को अतिरिक्त पंप सेट की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए है। सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट यानी एसटीपी की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएं। उपायुक्त अनीश यादव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रेन, तालाब, वाटर चैनल की सफाई आदि कार्यों को निरंतर जारी रखें। उन्होंने कहा कि ड्रेन के तटबंधों की मजबूती पर फोकस किया जाए, निचले क्षेत्रों की जल निकासी व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ करने की आवश्यकता है। बाढ़ संभावित फसल क्षेत्रों में जल निकासी हेतु मोटर, पंप सेट, इंजन, मिट्टी के कट्टे, पोर्टेबल पंप आदि अन्य उपकरण को चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें ताकि जलभराव की स्थिति में अतिरिक्त पानी की निकासी में इनको प्रयोग में लाया जा सके। बैठक के दौरान बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, नारनौंद एसडीएम मोहित मेहराणा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई आरके शर्मा, कार्यकारी अभियंता शशिकांत, एसके त्यागी,सिंचाई विभाग के एसई विमल कुमार, तकनीकी विंग के एक्सईन लोकपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सीवरेज व्यवस्था का करेंगे औचक निरीक्षणउपायुक्त अनीश यादव ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई आरके शर्मा से जिला में सीवरेज संबंधित प्रोजेक्ट्स बारे भी रिव्यू किया। उन्होंने सीवरेज व्यवस्था को सुचारू रखने तथा साफ सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीन बारे भी पूछा। उन्होंने कहा कि जिला में सीवरेज की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। ब्लॉकेज की जहां जहां दिक्कत हैं, उन्हें पिन प्वाइंट करते हुए उसे हल करें। उपायुक्त ने कहा कि वह सीवरेज व्यवस्था का औचक निरीक्षण भी करेंगे। इन एरिया पर फोक्स के खास निर्देशउपायुक्त अनीश यादव ने दोनों विभागों के अधिकारियों को खास निर्देश देते हुए कहा कि सेम प्रभावित इलाके के लिए भी खास योजना बनाने की जरूरत है। नहरों की सफाई, ड्रेन इत्यादि की सफाई पर भी फोकस किया जाएं। उपायुक्त अनीश यादव ने हिसार शहरी इलाके लिए हिसार की ऑटो मार्केट, बरवाला बाईपास, सर छोटू राम चौक, जिंदल चौक सहित अलग-अलग इलाकों से बारिश के पानी की निकासी में लगने वाले समय पर बात करते हुए कहा कि यहां की व्यवस्थाएं बेहतर की जाएं। उन्होंने कहा कि जल निकासी के प्रबंधों को पूरी तरह पुख्ता किया जाए ताकि बारिश के दौरान ग्रामीण, शहरी व कृषि क्षेत्र में जलभराव की स्थिति न बने और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर