नीलम पत्र वाद की समीक्षात्मक बैठक में सरकारी राशि की वसूली त्वरित गति से करने के निर्देश

कटिहार, 28 मई (हि.स.)। दयानिधान पाण्डेय अपर सदस्य राजस्व पर्षद पटना की अध्यक्षता में बुधवार को नीलम पत्र वाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रभारी पदाधिकारी नीलाम पत्र ने अपर सदस्य राजस्व पर्षद पटना को विभिन्न एजेंडा पर विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में अपर सदस्य राजस्व पर्षद ने विभिन्न एजेंडा पर विस्तृत समीक्षा की और सभी संबंधित नीलम पत्र पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नीलाम पत्र वादों का स-समय बॉडी वारंट कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए वसूली करना सुनिश्चित करेंगे और सरकारी राशि की वसूली त्वरित गति से की जा सके इसके लिए मीडिया के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे।

अपर सदस्य राजस्व पर्षद ने जिले के सभी बड़े बकायेदारों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए वसूली की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो मामले निष्पादित हो रहे हैं या किया जा चुके हैं उन सभी मामलों में अधियाची विभाग से वसूली की गई राशि से संबंधित साक्ष्य की मांग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

बैठक में अपर सदस्य राजस्व पर्षद, के साथ-साथ जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साह, अपर समाहर्ता आपदा नुरुल ऐन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभिषेक रंजन एवं अन्य सभी संबधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर