विधायक ने किया बोकारो रेलवे साइडिंग और निर्मल ग्राम का निरीक्षण

बोकारो, 12 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा की याचिका समिति के सदस्य और मांडू विधायक निर्मल महतो ने रविवार को बोकारो रेलवे साइडिंग और निर्मल ग्राम (कोढिया मुहल्ला) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदावरी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगी आग की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

विधायक ने कहा कि आग की समस्या से स्थानीय लोगों और पर्यावरण को नुकसान न हो, इसके लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

निरीक्षण के बाद विधायक निर्मल महतो ने निर्मल ग्राम (कोढिया मुहल्ला) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां के 216 परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक परिवार को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार के स्तर पर आवश्यक पहल की जाएगी।

इस अवसर पर आजसू पार्टी बोकारो जिला अध्यक्ष सचिन महतो, केंद्रीय सचिव संतोष महतो, मुखिया प्रतिनिधि रौनक अफरोज सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

   

सम्बंधित खबर