यूपीआरआरएन, लैकफेड, आरईएस के प्रोजेक्ट मैनेजर व बीएसए का वेतन रोकने का निर्देश

समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक्शन,निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति का हाल कमिश्नर ने जाना

वाराणसी, 18 मार्च (हि.स.)। वाराणसी शहर में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में मंगलवार को अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बैठक से अनुपस्थित रहने पर यूपीआरआरएन, लैकफेड, आरईएस के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित बीएसए वाराणसी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में लगातार देरी हो रही है, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। यदि परियोजना में और देरी हुई तो संबंधित विभाग और ठेकेदार की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

कमिश्नर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि फरवरी माह से धनराशि जारी होने के बावजूद अब तक टेन्डर प्रक्रिया पूरी न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन कार्यों को पूरा किया जा चुका है, उनके इंस्पेक्शन और हैंडओवर की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी की जाए। सभी संबंधित विभागों को 31 मार्च तक लोकार्पित होने वाले प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में जल जीवन मिशन की हर घर नल योजना की 136 स्कीमों की जानकारी दी गई, जिनका निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी से कराया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत 77 विद्यालयों में भवन जीर्णोद्धार के कार्यों को महीने के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। लोकनिर्माण विभाग ने बताया कि भदोही-वाराणसी सड़क, 36वीं वाहिनी पीएसी में 200 बेड बैरक, कुरु पॉलीटेक्निक समेत 4 अन्य सड़कों का काम महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

बिजली विभाग के 3 प्रोजेक्ट्स, स्मार्ट डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट (स्काडा कंट्रोल), अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर और मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट्स की टेन्डर प्रक्रिया में देरी पर कमिश्नर ने मुख्यालय को पत्र भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के बाउंड्री निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया, अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक में सचिव विकास प्राधिकरण, चीफ इंजीनियर लोकनिर्माण, डीडीओ, डीएसटीओ, महात्मा गांधी विद्यापीठ, स्मार्ट सिटी, यूपीपीसीएल के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर