फरीदाबाद में घर में लगी आग:बिजली के बोर्ड में हुआ शॉर्ट सर्किट, जरूरी दस्तावेज जले
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

हरियाणा के फरीदाबाद में शॉर्ट सर्किट के चलते घर के कमरे में आग लग गई, जिससे परिवार के लोगों के जरूरी दस्तावेज, और कुछ घर का सामान चल गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लिया। बिजली बोर्ड में हुथा शॉर्ट सर्किट फरीदाबाद के सेक्टर 56 की दिलीप कॉलोनी में रहने वाली बलराज कौर ने बताया कि सबुह करीब 9 बजे कमरे में लगे बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे बिजली बोर्ड के पास रखी लकड़ी की अलमारी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग कमरे में फैल गई और आग ने कमरे में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। जरूरी दस्तावेज जले पीड़ित ने बताया कि इस आगजनी में जान का तो कोई नुकसान नही हुआ है ,लेकिन उनके घर के कागजात, बेटे के शिक्षण संस्थानों की मार्कशीट, सहित परिवार के दूसरे दस्तावेज जल गए है। इसके साथ ही कमरे में रखी अलमारी और दूसरा सामान भी जल गया है। फायर बिग्रेड ने बुझाई आग आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड की टीम ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया। लेकिन गली छोटी होने के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी घर तक नही पहुंच पाई। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने पाइप लगाकर आग पर काबू पाया।