पुरोहित जी के कटले में बना है अग्निशमन सिस्टम, निगम अधिकारी जल्द करेंगे डेमो

जयपुर, 14 मई (हि.स.)। हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने बड़ी चौपड़, पुरोहित जी के कटले बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर कुसुम यादव बाजार के रास्ते में अस्थाई अतिक्रमण को देख नाराज हो गई। उन्होंने व्यापारी और निगम अधिकारियों से तीन दिन में अतिक्रमण हटा रास्ते को क्लियर करने के निर्देश दिए।

महापौर कुसुम यादव ने बताया कि पुरोहित जी का कटला जयपुर की होलसेल की प्रमुख मार्केट है, जहां पर कपड़े का व्यवसाय होता है। ऐसे में वहां के व्यापारियों सहित आम नागरिक की सुरक्षा के तहत वहां पर आपात स्थिति में किस प्रकार फायर सिस्टम को सुचारु किया जाए तथा जनहानि से बचा जाए, मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की। इस समय भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे में आगजनी की घटनाएं हो सकती है। पुरोहित जी का कटला बाजार शहर के बीच में स्थित है। दूर दूर से हजारों लोग यहां प्रतिदिन खरीदारी के लिए आते है। इस बाजार में तंग और संकरी गलियां है। ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना होने पर आपदा प्रबंधन या बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है। दमकल या अन्य वाहन अंदर जा नहीं सकते है। मंगलवार को बाजार का निरीक्षण किया और व्यापारियों से अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा। तीन दिन में अतिक्रमण नहीं हटाने पर निगम अधिकारियों को चालान करने के सख्त निर्देश दिए है।

निरीक्षण के दौरान महापौर कुसुम यादव ने पुरोहित जी के कटले में बने अग्निशामक सिस्टम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने फायर शाखा के अधिकारियों को डेमो कर व्यवस्थाएं चेक करने के निर्देश दिए और कमी पाएं जाने पर जल्द दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण निरोधक समिति के चेयरमैन मनोज मुदगल, फायर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र लखवानी और निगम अधिकारी , पुरोहित जी का कटला व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश शर्मा, मंत्री पवन खंडेलवाल, महासचिव मोहन तलराजा और रमेश नारनौली मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर