जनसुराज की गोष्ठी में बुद्धिजीवियो ने शैक्षणिक अराजकता व प्रतिभा पलायन पर जतायी चिंता

पूर्वी चंपारण,19 जनवरी (हि.स.)।जन सुराज विचार मंच के बैनर तले रविवार बलुआ स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में बिहार में शैक्षणिक अराजकता,पलायन और बेरोजगारी की समस्याओं पर एक संगोष्ठी का आयोजन रविवार काे किया गया। बैठक में जिले भर से आए बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व विचार मंच के जिला प्रमुख विनोद कुमार सिंह ने की।

बैठक में बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर गहन चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए विचार मंच के प्रमुख बिनोद कुमार सिंह ने बिहार की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि जब तक प्रदेश कि शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होगा, तब तक बिहार के युवा बेरोजगारी का दंश झेलते रहेंगे। अधिवक्ता प्रत्यूष सिंह ने शिक्षा व्यवस्था पर प्रशांत किशोर के विचारों को बताते हुए लोगों से अपील कि जबतक आप अपने बच्चों को शिक्षित नहीं करेंगे, समाज में सुधार संभव नहीं हैं।नेताओं ने कहा कि प्रशांत किशोर की ऐसी सोंच है कि प्रत्येक जिले में नेतरहाट स्तर की एक विद्यालय जरूर हो।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर