अखिल भारतीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हाॅकी प्रतियोगिता में मुरादाबाद के 4 खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल

मुरादाबाद, 03 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हाकी प्रतियोगिता में मुरादाबाद के चार खिलाड़ियों ने हॉकी में सिल्वर मेडल हासिल किया है। सोमवार को विजेता खिलाड़ियों के मुरादाबाद पहुंचने पर उन्हें सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम सम्मानित किया गया।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय उत्तराखंड में ऑल इंडिया हॉकी पुरुष अंतर विश्वविद्यालय चैपियनशिप का आयोजन हुआ था। जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की टीम ने उपविजेता रहकर सिल्वर मेडल हासिल किया। इसमें मुरादाबाद जीआईसी के कंक्रीट के मैदान से निकले असद उल्लाह जाफरी, मोहम्मद सैफ, आशु कुमार और मोहम्मद रेहान ने अहम भूमिका निभाई। सैफ टीम के कप्तान रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर