इंटरैक्ट क्लब ने शुरू किया लाइब्रेरी को मदद करने का अभियान

रांची, 28 जून (हि.स.)। पतरातू प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों में स्थापित लाइब्रेरी को किताबें उपलब्ध करा कर मदद करने का अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में गठित इंटरैक्ट क्लब की ओर से रोटरी क्लब रांची के सहयोग से शुरू हुआ है।

शनिवार को सुंदर नगर पंचायत भवन में आयोजित सादे समारोह से इस अभियान की शुरुआत हुई। अभियान के तहत लाइब्रेरी को प्रतिमाह बच्चों और ग्रामीणों के लायक विभिन्न हिंदी और अंग्रेजी पत्रिका उपलब्ध कराया जाएगा।

अभियान की शुरुआत करते हुए रोटरी क्लब, रांची के अध्यक्ष गौरव बागरॉय ने कहा कि यह अभियान बच्चों और ग्रामीणों के ज्ञान को समृद्ध करेगा। ज्ञान फैलाने के इस मुहिम का हिस्सा बनकर हमारा क्लब गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कुछ दिनों पूर्व गठित इंटरैक्ट क्लब ने यह प्रोजेक्ट सोचा और उसे धरातल पर उतारने का प्रयास भी शुरू कर दिया है। आनेवाले समय में इसे और विस्तार देने का प्रयास किया जाएगा।

पतरातू प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष व्यास पांडेय ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि किताबें ज्ञान का समंदर होती हैं। आधुनिक युग में किताबें पढ़ने का प्रचलन घटा है। यह अभियान लोगों के अंदर फिर से रुचि पैदा करने में कामयाब होगा।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि छोटी-छोटी सी पहल से ही बड़े बदलाव आते हैं। हम अपने कर्तव्य का भी ख्याल रखें और हमेशा समाज को कुछ अच्छा देने का प्रयास करें।

इंटरैक्ट क्लब की अध्यक्ष स्मृति टोप्पो ने कहा कि यह हमारा पहला प्रोजेक्ट है। इसे लेकर पूरा क्लब उत्साहित है। क्लब की सचिव रिशु गुप्ता ने कहा कि उपलब्ध कराया जा रही पत्रिका हर पाठक वर्ग के लिए ज्ञान और मनोरंजन का माध्यम साबित होगा। लोग किताबों से जुड़ेंगे। उपस्थित लोगों के बीच पत्रिका का वितरण करते हुए अभियान को सपोर्ट करने की अपील की गई।

इस अवसर पर पंसस रोहित सोनी, मुख्तार सिंह, रवींद्र सिंह चड्ढा, अमित अग्रवाल, अंकित विश्वकर्मा, सोनम खातून सहित इंटरेक्ट अग्रसेन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर