सोनीपत:एक साल में शुरू होगी अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी:श्याम सिंह राणा
- Admin Admin
- May 09, 2025

सोनीपत, 9 मई (हि.स.)। हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह
राणा ने शुक्रवार को सोनीपत के गन्नौर स्थित जीटी रोड पर बन रही हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय
बागवानी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा की और
अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली।
बागवानी विभाग के एक्सईएन सुभाष
सिंह ने मंत्री को निर्माण कार्य की प्रस्तुति दी, जिसमें शेड, सड़कों, दुकानों, ऑफिसर्स
कॉलोनी, किसान विश्राम गृह, फायर स्टेशन, पुलिस पोस्ट, टैक्सी स्टैंड, सौर ऊर्जा प्लांट,
जल व विद्युत आपूर्ति जैसी सुविधाओं की जानकारी दी गई। मंत्री राणा ने मंडी के भीतर बन
रहे सीवरेज, रोड, पेयजल, बिजली, हॉट्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, कोल्ड स्टोरेज व किसानों
के लिए बनाए जा रहे प्लेटफॉर्म आदि कार्यों का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में
गति लाने के निर्देश दिए।
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री
ने बताया कि मंडी का कार्य अगले एक वर्ष में, 30 जून 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा और
प्रथम चरण में इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे स्थानीय किसानों और व्यापारियों
को सीधे लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मंडी की जमीन पर अवैध रूप से रह रहे लोगों
के पुनर्वास की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। प्लॉटों के लिए ड्रा हो चुका है और
अधिकतर लोगों ने 10 प्रतिशत राशि जमा करवा दी है। शेष 15 प्रतिशत राशि जमा होते ही
उन्हें आवंटन पत्र दे दिए जाएंगे, जिससे यह मामला पूरी तरह सुलझ जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना