लोकनाथ ब्रह्मचारी की 135वीं पुण्यतिथि पर नगर भ्रमण का आयोजन
- Admin Admin
- Jun 01, 2025
जलपाईगुड़ी, 01 जून (हि. स.)। लोकनाथ ब्रह्मचारी की 135वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजगंज ब्लॉक के अकारीगछ बनभासा आदि लोकनाथ मंदिर
कमेटी द्वारा विश्व शांति हेतु नगर भ्रमण का आयोजन किया गया।रविवार को मंदिर परिसर से एक शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो गंडारमोड़, राधारबाड़ी, पुटीमारी, बलराम होते हुए लगभग दस किलोमीटर का भ्रमण कर मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। नगर भ्रमण में बड़ी संख्या में धर्मावलंबी टोटो व बाइक पर सवार होकर शामिल हुए।
कमेटी के सचिव भवतोष दत्ता ने बताया कि यहां लगभग 41 वर्षों से पूजा का आयोजन किया जा रहा है। लोकनाथ ब्रह्मचारी की 135वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विश्व शांति की कामना हेतु यह नगर भ्रमण आयोजित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



