अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का लोगो का विधानसभा अध्यक्ष ने किया अनावरण
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

देहरादून, 25 मार्च(हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मंगलवार को यहां विधानभवन में अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रतीक चिह्न (लोगो) का विधिवत लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष भूषण ने कहा कि यह संस्थान संसदीय परंपराओं, विधायी शोध और प्रशिक्षण को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रतीक चिह्न उत्तराखंड की समृद्ध संसदीय परंपरा, शोध एवं अध्ययन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह संस्थान उत्तराखंड और देशभर के विधायकों, शोधकर्ताओं और संसदीय अध्ययन में रुचि रखने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा। उल्लेखनीय है कि शोध संस्थान का मुख्यालय गैरसैंण के भराड़ीसैंण में है, जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ने किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal