‘हिंदू हिंदू भाई भाई’ पोस्टर पर ममता बनर्जी का जवाब – हम शांति की ललित वाणी में विश्वास रखते हैं

कोलकाता, 19 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने ‘हिंदू हिंदू भाई भाई’ पोस्टर के जरिए चुनावी माहौल को धार्मिक आधार पर गरमाने की कोशिश की है। इस पोस्टर को लेकर अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को कड़ा जवाब दिया है। विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हम हत्या की राजनीति में विश्वास नहीं रखते, हम शांति की ललित वाणी में विश्वास रखते हैं।

बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वास्थ्य बजट पर चर्चा के लिए विधानसभा पहुंचीं। उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर कई आंकड़े पेश किए, लेकिन किसी भी भाजपा विधायक ने इस चर्चा में हिस्सा नहीं लिया। इसके बजाय, भाजपा के विधायक विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करते रहे। इसी दौरान ममता बनर्जी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग 'हिंदू हिंदू भाई भाई' के नारे लगा रहे हैं, वे कभी यह देखने गए हैं कि बिहार या दूसरे राज्यों से आने वाले गरीब मरीजों का इलाज कैसे हो रहा है? बंगाल के सरकारी अस्पतालों में बिना किसी भेदभाव के सभी का मुफ्त इलाज होता है। राज्य की तुलना दूसरे राज्यों से करके बंगाल का अपमान मत कीजिए।

उन्होंने आगे कहा कि मानवता किसी जाति या धर्म को नहीं देखती। लोग तैयार हो रहे हैं और इसका उचित जवाब देंगे। हमें किसी राजनीतिक दल के समर्थन की जरूरत नहीं है, हमारी प्रेरणा लोगों का प्यार और विश्वास है।

‘हिंदू हिंदू भाई भाई’ पोस्टर को लेकर बंगाल की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा राज्य में हिंदुत्व की राजनीति को धार देने में जुटी है। हाल ही में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बयान दिया था कि रामनवमी के दिन एक करोड़ हिंदू सड़कों पर उतरेंगे। भाजपा के अन्य नेता भी इस मुद्दे को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर