भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड और जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने किया पोस्टर विमोचन
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

जयपुर, 4 मार्च (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा (रजि.) और नृत्यम सोशल व कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह किया जा रहा है। इसके चलते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने पोस्टर का विमोचन किया।
कार्यक्रम आयोजक काजल सैनी ने बताया कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा (रजि.) और नृत्यम सोशल व कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह पिंकसिटी प्रेस क्लब नारायण सर्किल जयपुर में एक बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की थीम पिक रखी गई है। जिसमे सभी महिलाएं पिक परिधान में नजर आएगी। इसके अलावा कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा। जिसके चलते पोस्टर विमोचन किया गया है। इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जयपुर प्रांत के प्रांत प्रसारक बाबूलाल,फैशन डिजाइनर कीर्ति राठौड़ सहित अन्य संगठनों की ओर से पोस्टर का विमोचन किया जा चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश