ग्रेटर निगम ने अवैध मीट की थड़ियों, दुकानों पर की कारवाई, 25 किलो अवैध मीट मांस जब्त

जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। ग्रेटर निगम की पशु प्रबंधन शाखा ने बुधवार को अवैध मीट की थड़ियों और दुकानों पर कार्रवाई की। कार्रवाई में 25 किलो अवैध मीट जब्त कर 4 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया। उपायुक्त पशु प्रबंधन कौशल कुमार खटुमरा के नेतृत्व में टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाकर अवैध मीट की दुकानों, थड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है।

डॉ. राकेश कलोरिया ने बताया कि बुधवार को सांगानेर जोन की अवैध मीट, मांस की दुकानों पर कारवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मौके से 25 किलो अवैध मीट मांस जप्त कर फिनाइल डालकर स्लॉटर हाउस चैनपुरा में डंप करवाया गया इसके साथ ही 4 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर