सोनीपत: पुलिस कमीश्नरेट में एसपीओ पदों के साक्षात्कार 16 अक्टूबर को
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
सोनीपत, 14 अक्टूबर (हि.स.)। साेनीपत पुलिस काे अब सहयाेग के लिए नए स्पेशल पुलिस आफिसर मिलेंगे। इसके लिए 16 अक्टूबर काे भर्ती की जाएगी। पुलिस
प्रवक्ता रविन्द्र सिंह ने साेमवार काे बतलाया की सोनीपत पुलिस कमीश्नरेट में एसपीओ भर्ती की प्रक्रिया
शुरु हो चुकी थी जिसे राज्य में विधानसभा चुनावों के कारण लगने वाली आचार संहिता के
कारण रोकना पडा था।
पुलिस
आयुक्त सोनीपत सतेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में आचार संहिता के कारण रुकी एसपीओ पदो
की भर्ती को दोबारा से शुरु किया जा रहा है। राज्य में चुनाव संपन्न होने व आचार संहिता
के हटने के बाद रुकी हुई भर्ती को दोबारा से शुरु कर 16 अक्टूबर 2024 को पुलिस उपायुक्त
मुख्यालय मनबीर सिंह के नेतृत्व वाली कमेटी पुलिस लाईन में साक्षात्कार करेगी।
उल्लेखनीय
है कि 16 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक पुलिस लाईन सोनीपत में एसपीओ की भर्ती हेतु आवेदन
मांगे गए थे। जिला सोनीपत में एसपीओ के खाली पड़े 22 पदों को भरने के लिए बुधवार 16
अक्टूबर को सुबह 9.00 बजे सभी 39 उम्मीदवारों को उनके सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट सहित सोनीपत
पुलिस लाईन में बुलाया गया है। इसलिए अब वो इंजतार खतम हो गया है सभी आवेदक निर्धारित
समय से पहुंचकर साक्षात्कार देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना