शहरी क्षेत्र में निवेश में हुई 16 गुना वृद्धिः मनोहर लाल
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने आज कहा कि शहरी क्षेत्र में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस क्षेत्र में निवेश में 16 गुना वृद्धि हुई है। यह साल 2004 से 2014 के बीच लगभग 1,78,053 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 2014 से अबतक 28,52,527 करोड़ हो गया है। यह वृद्धि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
मंगलवार को
नई दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में मनोहर लाल ने बताया कि शहरीकरण की बढ़ती दर ने शहरी विकास को भारत की विकास रणनीति का आधार बना दिया है। पिछले छह महीनों में शहरी विकास योजनाओं का विस्तार किया गया है और उन्हें अधिक गति और दक्षता के साथ लागू किया गया है।
मनोहर लाल ने घोषणा की कि स्मार्ट सिटीज मिशन के सफल समापन के बाद तेजी से बढ़ते शहरीकरण के दबावों को प्रबंधित करने के लिए एक नई शहर योजना की अवधारणा बनाई गई है। इस मिशन के तहत 100 शहरों को स्मार्ट बनाया जा रहा जिसमें 8,076 परियोजनाएं चल रही हैं, जिस पर 164,706 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके तहत 91 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए बजटीय सहायता, कार्यबल प्रशिक्षण और उन्नत तकनीक प्रदान करके राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में काम करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत वितरित ऋणों की कुल राशि 13,422 करोड़ रुपये है।
स्वच्छ भारत मिशन का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 9 जून 2024 से सरकार ने 1,123 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जारी की हैं। 9 जून से पिछले छह महीनों में, अहमदाबाद और हैदराबाद में दो प्रमुख डंपसाइटों को पूरी तरह से ठीक किया गया है, जिससे लगभग 2.5 लाख मीट्रिक टन विरासत कचरे का सफलतापूर्वक समाधान किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी