पीएचडी में प्रवेश के लिये साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू

नैनीताल, 16 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय में बीते आठ सितंबर को आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद शनिवार को हरमिटेज परिसर में साक्षात्कार की प्रक्रिया आयोजित हुई। इस दौरान 33 विषयों के लिए 1430 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया।

नोडल अधिकारी प्रो. नंद गोपाल साहू ने बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 1430 विद्यार्थियों का 33 विषयों में 30 अंकों का साक्षात्कार लिया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर प्राप्त अंकों की श्रेष्ठता सूची के अनुसार अभ्यर्थियों को पीएचडी में प्रवेश दिया जाएगा। श्रेष्ठता सूची दिसंबर माह तक जारी कर दी जाएगी। इस सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को उनकी पसंद के अनुसार काउंसिलिंग के माध्यम से पीएचडी के लिये कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर