विद्यालय में अलंकरण समारोह का आयोजन

नैनीताल, 12 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षा नगरी नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट मेरी कॉन्वेंट विद्यालय में शनिवार को छात्रा कैबिनेट के अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सिस्टर मंजुषा और प्रबंधक सिस्टर शीबा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बैज अलंकृत कर शपथ दिलाई।

रिद्धि अधिकारी को हेड गर्ल, गुरसिमरन कौर को वाइस हेड गर्ल, पलक बिष्ट को गेम्स कैप्टन और गरिमा सिंह को वाइस गेम्स कैप्टन बनाया गया। अद्विता आनंद को अंग्रेजी और काव्या जोशी को हिंदी संपादक नियुक्त किया गया।

वहीं एग्नेस, एनेस, थेरेसा और कैथरीन सदनों के लिए क्रमशः अंशिका बवाड़ी, खुशी धमशक्तू, अंशिका जोशी, दीपिका, सबाबा खान, रियांशी गुरुरानी, मैथिली रावत व समृद्धि बोरा को कैप्टेन व वाइस कैप्टेन के दायित्व सौंपे गये। सांस्कृतिक विभाग की जिम्मेदारी मान्यता साह और अनमोल सक्सेना को दी गई।

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने अनुशासन और गर्व के साथ अपने पदों की शपथ ली, और अपने कर्तव्यों का पूरी क्षमता से वहन करने का वचन दिया।

प्रधानाचार्य सिस्टर मंजुषा ने सभी छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठ, नेतृत्वशील और सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में उत्कृष्ट योगदान की शुभकामनाएं दीं। कक्षा 12 की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

संचालन बीमा रावल, नमिता अधिकारी, शालिनी सिंह, भूपेंद्र रावत व दीपक जूलियस के साथ अभिशी गुप्ता, मान्यता साह, अवंतिका जलाल व अश्लेषा साह ने संचालन में योगदान दिया।

कार्यक्रम में छात्रा कैबिनेट की सभी सदस्यों के माता-पिता व अभिभावक भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर