फाजिल्का में गुरुद्वारा साहिब से गोलक चोरी:बाइक पर आए दो युवक, सामने आई वीडियो, पुलिस ने किए दोनों युवक गिरफ्तार

फाजिल्का में जलालाबाद के गांव चक्क खीवा के श्री गुरुद्वारा साहिब में बाइक सवार दो युवक आए और जिनमें से एक गुरुद्वारा साहिब के अंदर दाखिल हुआ और गोलक चोरी कर ले गया l सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई l वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया l जिनसे गोलक और बाइक भी बरामद हुई है l मामला जलालाबाद हलके के सरहदी गांव चक्क खीवा का है l जहां आज दोपहर के समय पर श्री गुरुद्वारा साहिब में दो लोग बाइक पर सवार होकर आते हैं l जिनमें से एक श्री गुरुद्वारा साहब के अंदर दाखिल होता है और गुरुद्वारा साहब के अंदर रखी गोलक उठा कर ले जाता है l सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हुई है l जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई की है l पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार पुलिस अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने न सिर्फ आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, बल्कि उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से एक गोलक, बाइक और 180 रुपए बरामद हुए हैं l आरोपियों की पहचान गुरजंट सिंह निवासी जोधा भैनी और कुलवंत सिंह निवासी फत्तूवाला के रूप में हुई है l जिन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी l

   

सम्बंधित खबर