इनवेस्टमेंट समिट-2024 : धौलपुर में 31 निवेशकों के साथ 607 करोड़ के एमओयू

इनवेस्टमेंट समिट-2024 : धौलपुर में 31 निवेशकों के साथ 607 करोड़ के एमओयू

औद्योगिक निवेश खोलेगा रोजगार और समृद्धि का एक नया अध्याय- बेढम

धौलपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ाने के लिए बुधवार को सुन्दरम रिसोर्ट बाड़ी रोड़ धौलपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के अन्तर्गत जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया। समिट में 31 निवेशकों के साथ 607 करोड़ के एमओयू हुए। समिट में राज्यमंत्री गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य विभाग एवं प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विजन राजस्थान के प्रत्येक क्षेत्र में औद्योगिक विकास कर नए आयाम स्थापित करना है। यह शिखर सम्मेलन न केवल हमारे जिले के लिए, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक परिवर्तनकारी अवसर लेकर आया है। जिले में औद्योगिक निवेश न केवल हमारे जिले की अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा, बल्कि रोजगार और समृद्धि का एक नया अध्याय भी खोलेगा।

जिले के प्रभारी सचिव पी रमेश ने कहा कि धौलपुर की मिट्टी उद्योगों के विकास के लिए मुफीद है। जिला प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। उद्योगों के विकास की संभावना को देखते हुए निवेश के लिए यह सर्वोत्तम समय है। समिट के संयोजक एवं जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि धौलपुर जिला प्रशासन धौलपुर में औद्योगिक निवेश के लिए एमओयू करने वाले सभी उद्यमियों का स्वागत करते हुए उनके हर सकारात्मक कदम में साथ है। हम सब मिलकर धौलपुर को औद्योगिक दृष्टि से सिरमौर जिला बनाने का प्रयास करेंगे। जिले में कृषि उत्पादों का काफी मात्रा में उत्पादन होता है जिससे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में अपार संभावनाएं हैं। जिले में मुद्रा योजना के तहत 106 करोड़ के ऋण उद्यम स्थापित करने के लिए जारी किये गये हैं। इन्वेस्ट धौलपुर समिट-2024 के दौरान उद्योग विभाग की ओर से राज्य एवं जिला स्तर की अलग-अलग डॉक्युमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई। महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र मितुल गोयल ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं उद्यमियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष राजीव मित्तल ने धौलपुर में निवेश के अनुकूल वातावरण के बारे में बताया।

समिट के दौरान 31 निवेशकों के साथ लगभग 607 करोड़ रुपये के एमओयू विनमय किए गए। जिससे अब करीब 1600 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एएन सोमनाथ, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर, भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा, भाजपा नेता शिवचरण कुशवाह एवं पूर्व विधायक सुखराम कोली सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर