तालाब व पाेखराें काे भरने के लिए जलशक्ति मंत्री ने शारदा नहर की लखनऊ शाखा का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- May 11, 2025

लखनऊ, 11 मई(हि. स.)। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने रविवार को आज लखनऊ खंड दो में शारदा नहर लखनऊ के अंतर्गत आने वाली लखनऊ शाखा के किलोमीटर 166.660 पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
लखनऊ की तहसीलों सरोजनी नगर व मोहनलालगंज में तालाब एवं पोखरों को भरने के लिए नहर का संचालन किया जा रहा है। उक्त स्थल के अपस्ट्रीम में किलोमीटर 164.240 पर नहर के आंतरिक भाग में रिटेनिंग वॉल तथा कैटल घाट का निर्माण कार्य जारी है, जहां की प्रगति जानने के लिए जलशक्ति मंत्री ने स्थलीय निरीक्षण कर हकीकत जानी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र