गाजा संघर्ष के बीच इजराइल की 'आखिरी कोशिश', कैदियों की रिहाई पर वार्ता के लिए टीम जाएगी दोहा

जेरूसलम/दोहा, 12 मई (हि.स.)। गाजा में बढ़ते संघर्ष के बीच इजराइल ने एक अहम कदम उठाते हुए कैदियों की रिहाई के लिए दोहा (कतर) में वार्ता को एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे आखिरी कोशिश करार दिया है, जो संघर्ष के और अधिक विस्तार को रोकने की मंशा के साथ की जा रही है।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, उनके विशेष मध्यपूर्व दूत स्टीव विटकॉफ़, और इजरायल में अमेरिकी राजदूत माइक हकाबी से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस बैठक में कैदियों की रिहाई और संघर्ष की गंभीर होती स्थिति पर गहन चर्चा हुई।

इजराइली अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह वार्ता मंगलवार को दोहा में होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया कि, वार्ताएं केवल गोलीबारी के बीच ही होंगी, यानी इजराइल अपने सैन्य अभियानों को रोकने के लिए तैयार नहीं है।

यह वार्ता ऐसे समय पर हो रही है, जब गाजा में इजराइली हमले तेज हो गए हैं और मानवीय संकट गहराता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार दोनों पक्षों से संयम बरतने और शांति वार्ता को प्राथमिकता देने की अपील कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर