समाजवाद की सबसे पवित्र धारा जनता दल यूनाइटेड : मनीष वर्मा

मधेपुरा/पटना, 13 नवम्बर (हि.स.)। बिहार के मधेपुरा में आज जदयू के कार्यकर्ता समागम को संबोधित करते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि समाजवाद की असली धरती मधेपुरा है। समाजवाद की सबसे पवित्र धारा जनता दल यूनाइटेड है। समाजवाद का अर्थ ही है कि सभी को समान अधिकार व अवसर मिले।

मनीष वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को बदल दिया है। निरंतर 19 सालों से नीतीश कुमार हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और सरकार में रहकर बिहार के लिए निरंतर विकास का काम कर रहे हैं। उनसे ही पूरे बिहार को उम्मीद है और उनके उम्मीद पर खरा उतरने का काम नीतीश कुमार ने किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कैसा बिहार मिला था और उन्होंने कहां से कहां लाकर बिहार को खड़ा किया है। निश्चित रूप से उनके दूरगामी सोच एवं नीति के कारण और जदयू के प्रत्येक कार्यकर्ता के समर्पण के कारण नीतीश कुमार ने बिहार को इतना बदलने का काम किया है। क्योंकि, हमारे नेता का नारा है, न्याय के साथ विकास यानी विकास ऐसा हो, जिसमें प्रत्येक वर्ग, समुदाय, जाति, धर्म सबको विकास का लाभ मिले।

मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार के परिवर्तन में जदयू के प्रत्येक कार्यकर्ता का योगदान है। यह सरकार या पार्टी मात्र एक नीतीश कुमार के नाते ही नहीं चल रही है, बल्कि उनके नेतृत्व में प्रत्येक कार्यकर्ता के समर्पण से चल रही है। सभी कार्यकर्ताओं का सरकार बनाने और बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।

इसके पूर्व उन्होंने पार्टी के सभी पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों, प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें जदयू के जिला इकाई के समस्त कार्यकर्ता, प्रमंडल व विधानसभा प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष तथा जिला इकाई के समस्त कार्यकर्ता, प्रमंडल प्रभारी समस्त विधानसभा प्रभारी, प्रखंड व पंचायत इकाई के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर