उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कठुआ मुठभेड़ में बलिदानी पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
- Neha Gupta
- Mar 28, 2025


जम्मू, 28 मार्च । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कठुआ जिले में चल रही मुठभेड़ में बलिदान हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
उपराज्यपाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के वीर शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि चल रही मुठभेड़ में कई आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल काम पर हैं। ऑपरेशन जारी है।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुलिसकर्मियों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब हम बलविंदर सिंह चिब, जसवंत सिंह और तारिक अहमद को याद करते हैं जो कठुआ में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे गए ताे हम गर्व और दुख दोनों महसूस करते हैं।
मुख्यमंत्री ने एक्स के माध्यम से कहा कि उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। कर्तव्य की राह पर उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हार्दिक प्रार्थना करता हूं। कठुआ के सुदूर वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी बलिदान हो गए हैं जबकि इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए हैं। गुरुवार सुबह अभियान शुरू हुआ और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी था।