विबोध गुप्ता जम्मू-कश्मीर में ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान टीम का नेतृत्व करेंगे

जम्मू, 1 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने ‘संकल्प से सिद्धि, मोदी सरकार के 11 साल’ नामक भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का नेतृत्व करने के लिए एक समर्पित राज्य टीम के गठन की घोषणा की है।

यह घोषणा भाजपा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष सत शर्मा (सीए) ने की।

भाजपा के राज्य महासचिव और पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) विबोध गुप्ता को जम्मू-कश्मीर में अभियान के लिए राज्य कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पवन शर्मा, रेखा महाजन, मुदस्सिर वानी और रघुनंदन सिंह बबलू को उपरोक्त कार्यक्रम के लिए राज्य सह-प्रभारी नामित किया गया है।

इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने पिछले एक दशक में मोदी सरकार की उपलब्धियों और प्रभाव को उजागर करने में अभियान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परिवर्तनकारी और जन-केंद्रित शासन के 11 वर्षों के उपलक्ष्य में यह अभियान चलाया जा रहा है।

विबोध गुप्ता ने कहा कि ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान में विभिन्न प्रकार की आउटरीच गतिविधियाँ शामिल होंगी जिनका उद्देश्य नागरिकों से जुड़ना और क्षेत्र और पूरे देश में मोदी सरकार की पहलों के दूरगामी लाभों को प्रदर्शित करनाहै।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर