रामनगर में गरजा बुलडोजर, पुछड़ी में ट्रंचिंग ग्राउंड की भूमि अतिक्रमण मुक्त

नैनीताल, 7 दिसंबर (हि.स.)। रामनगर के समीप पुछड़ी (बिहारी तप्पड़) क्षेत्र में वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वन एवं ट्रंचिंग ग्राउंड की भूमि पर ध्वस्त किए गए। प्रशासन ने अतिक्रमित क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टर में बाेटकर अभियान चलाया। शांतिपूर्ण ढंग से हुए अभियान में भारी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात रहे। आउटर जोन में भी निगरानी की गई।

वन विभाग के अनुसार अतिक्रमणकारियों को एक वर्ष पूर्व से नोटिस दिए जा रहे थे और मुनादी कराई गई थी। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने कहा कि सरकारी भूमि को मुक्त कर ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए नगर पालिका को उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं कोसी नदी किनारे आरक्षित वन भूमि पर बनी मजारे, मदरसे और मस्जिदें भी सर्वे में चिह्नित की गईं।

अभियान की निगरानी एडीएम विवेक राय, डीएफओ प्रकाश आर्या, एसएसपी मंजूनाथ टीसी और एएसपी मनोज कुमार कत्याल सहित अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। पुलिस ने बताया कि बाहरी लोगों द्वारा अवैध बसावट की गई थी और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। अवैध कब्जों के मामले में वर्ष 2024 में कई लोगों पर प्रकरण दर्ज है और सरकार ने गहन जांच हेतु एसआईटी गठित की है। जांच में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से भूमि बिक्री की जानकारी सामने आई है। वन विभाग का कहना है कि लगभग सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में पांच सौ से अधिक परिवारों ने कब्जा कर रखा है और आगे भी चरणबद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर