बडगाम में दुखद भूस्खलन की घटना में जेसीबी ऑपरेटर की मौत

बड़गाम, 19 मई (हि.स.)। एक दुखद घटना में रविवार देर रात मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के ज्वालापोरा वुडर इलाके में काम करते समय भूस्खलन की चपेट में आने से एक जेसीबी ऑपरेटर की जान चली गई।

एक अधिकारी ने जेकेएनएस को बताया कि ज्वालापोरा के निवासी रियाज अहमद डार की एक जेसीबी मशीन साइट पर काम कर रही थी जब वह अचानक भूस्खलन के नीचे दब गई।

उन्होंने बताया कि ऑपरेटर की पहचान मुश्ताक अहमद भट के बेटे तसीर अहमद भट और दुलीपोरा वॉटरहेल के निवासी के रूप में हुई क्योंकि भारी मिट्टी मशीन में समा जाने से मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर