जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुला
- Neha Gupta
- Jul 01, 2025

जम्मू, 1 जुलाई । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोजाना की तरहं मंगलवार को भी जारी है। आज छोटे वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ से जबकि बड़े वाहनों को केवल श्रीनगर से जम्मू की ओर रवाना किया जा रहा है। यातायात विभाग के अनुसार कट आफ समय के बाद किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यातायात विभाग के अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोजाना की तरह जारी है। छोटे वाहनों को अपनी लेन में चलने की हिदायत दी गई है और किसी भी वाहन को तेज चलने या फिर ओवरटेक करने से बचने की सलाह दी गई है ताकि राजमार्ग पर जाम की स्थिति न उत्पन्न हो सके।
यातायात विभाग की ओर से जारी एडवाईजरी के अनुसार सात बजे के बाद किसी भी हल्के वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजीगुंड से जम्मू की ओर और इसके विपरीत चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी यात्रा शुरू करने से पहले यातायात कंट्रील रूम से संपर्क करें ताकि बाद में उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।



